साल 2022 खतम होने में अब आखिरी सप्ताह ही बाकी है। इस साल हमने smartphone design में कई तरह के बड़े बदलाव देखें हैं। इस साल स्मार्टफोन में इन-बिल्ट ईयरबड्स से लेकर, ट्रांसपेरेंट बैक पैनल और इसमें एलईडी लाइट्स का शानदार उपयोग तक देखने मिला। वहीं इस साल एपल ने अपने लेटेस्ट आईफोन 14 सीरीज में कई बड़े बदलाव किए, जिनमें डायनेमिक आईलैंड से लेकर सैटेलाइट कनेक्टिविटी और क्रैश डिटेक्शन फीचर्स भी शामिल हैं। चलिए जानते हैं साल 2022 में स्मार्टफोन में हुए सबसे बड़े बदलावों के बारे में… smartphone design

1 of 4
Nokia 5710 XpressAudio
स्मार्टफोन में इन-बिल्ट ईयरबड्स
smartphone design नोकिया ने इन-बिल्ट ईयरबड्स वाला फोन Nokia 5710 Xpress Audio को इसी साल सितंबर में पेश किया। यह अपने तरह का एक सबसे अलग एक्सपेरिमेंट में से एक है। फोन दिखने में भी शानदार लगता है और यूजफुल भी है। यानी आपको इस फोन के साथ अलग से ईयरबड्स लेकर चलने की जरूरत नहीं होती है। सिर्फ इतना ही नहीं इस फोन में म्यूजिक कंट्रोल के लिए अलग से बटन भी दिया गया है। यानी म्यूजिक लवर्स के लिए यह फोन काफी यूजफुल है। Nokia 5710 Xpress Audio के साथ 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है।
इसके अलावा इसमें यूनिसोक T107 प्रोसेसर दिया गया है। नोकिया 5710 एक्सप्रेस ऑडियो के साथ T9 कीबोर्ड भी है। फोन में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के साथ 48 एमबी रैम और 128 एमबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 1450 एमएएच की बैटरी है जिसे लेकर 20 दिनों के बैकअप का दावा है। फोन में डुअल 4G सिम कार्ड का सपोर्ट है। नोकिया 5710 एक्सप्रेस ऑडियो की कीमत 6,499 रुपये है।

2 of 4
Nothing phone 1 – फोटो : Nothing
ट्रांसपेरेंट बैक पैनल वाला स्मार्टफोन
यूनीक और ट्रांसपेरेंट डिजाइन के लिए फेमस नथिंग ने इस साल अपना पहला स्मार्टफोन Nothing Phone 1 लॉन्च किया। इस फोन की डिजाइन ने इस साल सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। मार्केट में आने से पहले ही यह फोन अपने फीचर्स और डिजाइन को लेकर भी काफी चर्चा में रहा था। फोन के साथ ट्रांसपेरेंट और Glyph इंटरफेस दिया गया जो कि एलईडी स्ट्रिप्स के साथ आता है। नथिंग के इस फोन में एलईडी नोटिफिकेशन लाइट्स इस फोन के डिजाइन को और खास बनाती हैं।
ये लाइट्स फोन कॉल आने से लेकर नोटिफिकेशन के आने पर भी जलती हैं। फोन के बैक पैनल पर बैटरी का लेवल भी दिखता है। Nothing Phone 1 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा से लैस किया गया। फोन में दोनों रियर कैमरे 50 मेगापिक्सल के हैं। फोन के फ्रंट और बैक दोनों पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।

3 of 4
iPhone 14 Pro Dynamic Island – फोटो : Apple
डायनेमिक आईलैंड फीचर
एपल ने इस साल 7 सितंबर को अपने नए आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च किया। इस सीरीज में ई-सिम और डायनेमिक आईलैंड (Dynamic Island) फीचर्स को शामिल किया गया है। हालांकि केवल आईफोन 14 प्रो सीरीज के iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को ही डायनेमिक आईलैंड फीचर्स के साथ पेश किया गया। दरअसल, नए आईफोन के साथ पिल शेप (टैबलेट) होल पंच कटआउट मिलता है, इसे ही एपल ने डायनेमिक आईलैंड नाम दिया है।
यह नॉच नोटिफिकेशन के हिसाब से बड़ा या छोटा होता है। फ्रंट कैमरा भी इसी नॉच में है। डायनेमिक आईलैंड फीचर को यूजर्स द्वारा काफी पसंद भी किया गया। यह अलग-अलग एप से साथ अलग तरह से शेप और डिजाइन में बदलाव भी करता है। यानी इनकमिंग कॉल, कनेक्टिंग एक्सेसरीज से लेकर चार्जिंग तक में इस डायनेमिक आईलैंड में शानदार एनिमेशन और नोटिफिकेशन पॉप-अप मिलते हैं। ये वाकई कमाल लगता है।

4 of 4
सैटेलाइट कनेक्टिविटी – फोटो : Apple
सैटेलाइट कनेक्टिविटी और क्रैश डिटेक्शन फीचर्स
एपल ने इस साल सिक्योरिटी फीचर्स के दौर पर इन दोनों फीचर्स को आईफोन 14 सीरीज के साथ शामिल किया है। स्मार्टफोन में इमरजेंसी सर्विस के दौर पर इसे साल 2022 का सबसे बड़ा बदलाव कहा जा सकता है। इस तकनीक की मदद से यूजर्स सेलुलर और वाई-फाई कवरेज से बाहर रहते हुए भी एपल की इमरजेंसी सर्विस सैटेलाइट की मदद से मैसेज भेज सकते हैं।
Our News
Latest News
Akshara Singh MMS: ‘फांसी लगा लूं’, अक्षरा सिंह ने बोलीं- गैंग चाहती है
Akshara Singh MMS: ‘फांसी लगा लूं’, अक्षरा सिंह ने वायरल एमएमएस पर तोड़ी चुप्पी,…
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का MMS वीडियो हुआ लीक
Bhojpuri Actress Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने MMS वीडियो स्कैंडल के लीक…
Armaan Malik की पहली बीवी पायल ने ‘सौतन’ का दुखाया दिल! कही ऐसी
Payal Kritika Video: यूट्यूबर Armaan Malik की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक को अपनी सौतन…
यानी सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए मोबाइल टावर नहीं होने पर भी smartphone design में सीधे सैटेलाइट के जरिए कनेक्टिविटी मिलती है। सैटेलाइट के माध्यम से यूजर्स इमरजेंसी एसओएस के साथ कम से कम 15 सेकंड से भी कम के समय में मैसेज भेज और रिसीव कर सकते हैं। इस फीचर्स की मदद से कई लोगों की जान भी बचाई जा सकी है। साथ ही आईफोन 14 सीरीज में क्रैश डिटेक्शन फीचर है जो कि कार एक्सिडेंट या ऐसी ही अन्य आपात स्थिति में इमरजेंसी नंबर डायल करता है।
[…] यूजर्स प्लेटफॉर्म पर 60 मिनट तक के लंबे वीडियो अपलोड कर सकते हैं। हालांकि, ट्विटर ब्लू यूजर्स […]
[…] More […]