रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने साल 2023 तक पूरे देश में 5जी सेवाओं को रोलआउट करने का एलान कर दिया है। 10 अक्तूबर से शुरू हुई जियो की 5जी सर्विस अब देश के कई शहरों में रोलआउट हो गई है। कंपनी लगातार इसका विस्तार कर रही है और अब तक करीब 30 शहरों में जियो 5जी की शुरुआत हो गई है। हालांकि, जियो 5जी सर्विस अभी बीटा फेज में है, इसलिए इसे केवल कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही वेलकम ऑफर्स के इनवाइट के जरिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। यदि आपके शहर में जियो 5जी सर्विस है लेकिन आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो आपको ये जरूरी बातें जान लेना चाहिए, जो आपको Jio True 5G सर्विस का इस्तेमाल करने में मदद कर सकती हैं। चलिए जानते हैं।

5G स्मार्टफोन
सबसे जरूरी बात तो यह है कि 5जी इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 5G स्मार्टफोन होना आवश्यक है। 5जी नेटवर्क आप तभी इस्तेमाल कर पाएंगे जब आपके पास 5जी रेडी स्मार्टफोन होगा। यहां एक और बात ध्यान देने वाली है कि 5G फोन में भी 5जी इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए फोन को 5G सपोर्ट के लिए अपडेट करना बेहद जरूरी है

Jio प्लान का सही चुनाव
जियो ने अब तक कोई भी 5G प्लान जारी नहीं किया है। लेकिन Jio 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए आपके नंबर पर 239 रुपये या इससे अधिक का प्लान एक्टिव होगा चाहिए। इसके बाद ही आप जियो के वेलकम ऑफर्स के लिए पात्र होंगे।

Jio Welcome Offer – फोटो : सोशल मीडिया
जियो ट्रू 5जी वेलकम ऑफर
- Jio True 5G वेलकम ऑफर को Jio यूजर्स को 5G इस्तेमाल के लिए आमंत्रण करने के लिए जारी किया गया है।
- वेलकम ऑफर पाने वाले ग्राहकों को 1 Gbps+ तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा।
- जैसे-जैसे शहर तैयार होते जाएंगे, अन्य शहरों के लिए बीटा परीक्षण सेवा रोलआउट करने की घोषणा की जाएगी।
- यूजर्स इस बीटा परीक्षण का लाभ तब तक उठा पाएंगे जब तक कि शहर का नेटवर्क कवरेज पर्याप्त रूप से मजबूत नहीं हो जाता।
- आमंत्रित ‘Jio वेलकम ऑफर’ यूजर्स को अपना मौजूदा Jio सिम नहीं बदलनी होगी। यूजर्स का मोबाइल 5g होने पर Jio True 5G सेवा ऑटोमैटिक अपग्रेड हो जाएगी।

Jio True 5G – फोटो :
ऐसे मिलेगा जियो 5G का फायदा
ऊपर दिए गए सभी मापदंडों को यदि आप पूरा करते हैं, तब भी आपके फोन में 5G नेटवर्क नहीं आ रहे हैं तो जियो का वेलकम ऑफर पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में MyJio App इंस्टॉल करना है। अब एप ओपन करके लॉगिन करें। अब यदि आप जियो 5जी रोलआउट वाले शहर में हैं तो आपको होम स्क्रीन पर ‘Jio Welcome Offer’ लिखा नजर आएगा। वहीं अगर ऑप्शन नहीं दिख रहा है, तो पेज को रिफ्रेश करें। इस कार्ड पर टैप करने के बाद आप जियो की 5G सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे और आपको इनरोल कर दिया जाएगा।
Our News
Latest News
Akshara Singh MMS: ‘फांसी लगा लूं’, अक्षरा सिंह ने बोलीं- गैंग चाहती है
Akshara Singh MMS: ‘फांसी लगा लूं’, अक्षरा सिंह ने वायरल एमएमएस पर तोड़ी चुप्पी,…
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का MMS वीडियो हुआ लीक
Bhojpuri Actress Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने MMS वीडियो स्कैंडल के लीक…
Armaan Malik की पहली बीवी पायल ने ‘सौतन’ का दुखाया दिल! कही ऐसी
Payal Kritika Video: यूट्यूबर Armaan Malik की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक को अपनी सौतन…
Average Rating